Chhatarpur News: मध्यप्रदेश के छतरपुर से अजीबी-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक किसान चोरी की भैंस नहीं मिलने पर पड़वा लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गया. पीड़ित किसान ने एसपी ऑफिस पहुंचकर अपनी भैंस को खोजने का आवेदन दिया. किसान का कहना है कि पड़वे को दूध खरीदकर पिलाने की उसकी हैसियत नहीं है. #chhatarpur #mpnews #viralvideo #breakingnews #madhyapradesh #viralnews #chhatarpurpolice