अचानक क्यों हो रही लोगों की मौत! हार्ट पर सर्दी का अटैक या कुछ और?

  • 21:45
  • प्रकाशित: जनवरी 24, 2024
मौसम (Weather) का सितम बढ़ता जा रहा है...एक तरफ पारा गिरता जा रहा है तो दूसरी तरफ दिल (Heart) कमज़ोर होता जा रहा है। इस हाड़ कंपा देने वाली ठंड (Cold) में हार्ट कांपने लगा है... सर्दी जानलेवा बन रही है और भीषण ठंड के आगे दिल धोखा दे रहा हैं...एक के बाद एक हार्ट अटैक (Heart Attack) के मामले सामने आ रहे हैं और सबसे ज्यादा चिंता की बात ये है कि युवा भी अब इसकी चपेट हैं... आखिर क्यों सर्दी के आगे दिल दग़ा दे रहा है.. शरीर का पावर सेंटर कैसे मजबूर होने लगा है इसी पर आज हम खास चर्चा करेंगे हमारे सहयोगी और दिल के एक्सपर्ट भी हमारे साथ जुड़ेगे तो आइए चर्चा की शुरुआत करते हैं...

संबंधित वीडियो