दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले के किरंदुल (Kirandul) शहर से एक खौफनाक मामला सामने आया. यहां बने एनएमडीसी माइन्स प्रोजेक्ट (NMDC Mines Project) में आयरन ओर की खदान (Iron Ore Mine)11बी में बना बांध टूट गया. इससे किरंदुल शहर के कई इलाकों में डैम से निकला गंदा मलबा बहने लगा. इसकी वजह से 100 से ज्यादा घर तबाह हो गए. इसके बाद कई लोग बेघर हो गए. अचानक आई इस आपदा के मंजर को देखने वालों के रौंगटे खड़े हो गए. सवाल ये कि बांध आखिर टूटा कैसे? जो वजह सामने आई उसके मुताबिक डैम ओवर फ्लो हो गया था. क्योरि उसमें लोहे की डस्ट इक्कठी हो गई थी जिसकी सफाई साल में दो बार होती लेकिन इस बार नहीं हुई. आप भी राय साझा कीजिए। 8178999182