खंडवा (Khandwa) जिले में इन दिनों भीषण गर्मी के साथ ही आम लोगों को भारी जल संकट (Water crisis) का सामना करना पड़ रहा है. यहां पानी सप्लाई करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बिछाई गई नर्मदा जल परियोजना (Narmada Water Project) की पाइपलाइन आए दिन टूट जाती है. जिसके चलते शहर में पानी की सप्लाई बाधित हो जाती है. और आम लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ जाता है. अब इसी समस्या से परेशान होकर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में जिला कांग्रेस (Congress) कमेटी के सदस्यों ने पाइप लगाने वाली कंपनी और निगम के पूर्व अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की. यही नहीं, इस दौरान नेता प्रतिपक्ष थाने के सामने लगे टॉवर पर चढ़ गए. हालांकि कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ अधिकारियों की मान मनुव्वल पर कुछ देर बाद बाद वे टॉवर से नीचे उतरे.