Madhya Pradesh: बैतूल (Betul) के भैंसदेही (Bhainsdehi) गांव की पूर्णा नदी (Purna River) में ग्रामीण संतान की प्राप्ती के लिए पूजा करते हैं. मंनत पूरी होने के बाद ग्रामीण अपने बच्चे को पालने (Cradle) में रखकर कुछ देर के लिए नदी (River) के बहाव में छोड देते हैं. ये प्रथा (Custom) काफी पूरानी है.