Saif Ali Khan attack case: सैफ अली खान पर हमला मामले में दुर्ग रेलवे स्टेशन पर एक संदिग्ध आकाश को हिरासत में लिया गया है. वह मुंबई से हावड़ा जाने वाली ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से सफर कर रहा था. मुंबई पुलिस को सूचना दी गई है और मामले की जांच के लिए एक टीम दुर्ग के लिए निकल चुकी है. #SaifAliKhan #DurgRailwayStation #GyaneshwariExpress #MumbaiPolice #BollywoodNews #SaifAliKhanAttack #RailwaySecurity #BollywoodControversy #LatestNews #breakingnews #chhattisgarhnews #durgnews #chhattisgarhnews