पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजनांदगांव सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने एक बार फिर ईवीएम (EVM) से मतदान पर केंद्र सरकार को घेरा है. भूपेश बघेल ने पाटन में कहा है कि, सभी कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए नामांकन फार्म भरें। इसके पीछे उनका तर्क दिया कि, अगर एक लोकसभा सीट से 384 से अधिक प्रत्याशी खड़े हो जाते हैं तो वहां ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव होगा. उन्होंने कहा कि, अगर बैलेट पेपेर से चुनाव होता है तो कांग्रेस की ही जीत होगी. भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि राजनांदगांव सीट से वे जीत रहे हैं. तो अब सवाल है कि पूर्व मुख्यमंत्री के प्लान से किसे नुकसान होगा और किसे फायदा.