मध्य प्रदेश में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। एक ओर जहां पूर्वी जिलों में बादलों की आवाजाही और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। रात में प्रदेश के 25 से ज्यादा शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। राजगढ़ सबसे ठंडा जिला रहा, जहां पारा 13.5 डिग्री तक गिर गया।