Madhya Pradesh: प्रदेश में सर्द हवाओं के साथ ठिठुरन भरी ठंडी से इन दिनों जनजीवन दो चार है. वहीं, कई जिलों में धुंध और कोहरे (FOG) की वजह से विजिबिलिटी पर भी भारी असर पड़ रहा है. मौसम विभाग (IMD) ने ग्वालियर (Gwalior) और चंबल (Chambal) संभागों के छतरपुर (Chhatarpur), टीकमगढ़ (Tikamgarh), निवाड़ी (Nimarh) जिलों में अति घने कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. वहीं, सीहोर (Seohore), भोपाल (BHopal), रतलाम (Ratlam), उज्जैन (Ujjain), रीवा (Rewa), मऊगंज (Mauganj), मंडला (Mandla), सागर (Sagar) जिलों में मध्यम से घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है.