Dindori जिले में दूर होगी पानी की किल्लत, हुई ये नई शुरूआत! Faggan Singh Kulaste ने किया भूमि पूजन

  • 3:18
  • प्रकाशित: अप्रैल 15, 2025

 Madhya Pradesh Water Crisis: डिंडोरी जिले के परसेल गाँव से जल गंगा संवर्धन अभियान की शुरुआत हुई है जिसका भूमि पूजन करने क्षेत्रीय सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते पहुँचे । जल संकट को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी गाँव में दो तालाबों का निर्माण होगा जिसके तहत जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत डिंडोरी जिले के पहले तालाब की आधारशिला अमरपुर जनपद के परसेल गाँव में रखी गई जिसका भूमि पूजन करने क्षेत्रीय सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते पहुँचे । #WaterScarcityinMadhyaPradesh #Dindori #MPWaterCrisis #faggansinghkulaste

संबंधित वीडियो