भैंसा गांव, सागर जिले की नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत में स्थित, जल संकट की समस्या से जूझ रहा है. गांव के कुएं सूख चुके हैं और नलजल योजना के तहत लगाए गए नल भी पानी नहीं देते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने बोरवेल करवाया था, जो अब सूख गया है. इस बोरवेल को गांव की महिलाओं ने अपने जेवर गिरवी रखकर करवाया था. अब महिलाओं को पानी के लिए कई किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने विधायक से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द पानी की व्यवस्था कराई जाए.