Water Crisis in Umaria: एक Handpump के सहारे 400 से ज्यादा परिवार, Nal Jal Yojna का काम कब होगा पूरा

  • 4:15
  • प्रकाशित: मार्च 07, 2025

 

एक तरफ जहां मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सरकार बैगा आदिवासी समुदाय को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए जन मन से लेकर अन्य कई अभियान चला रही है. लेकिन, उमरिया (Umaria) जिले के आदिवासी बाहुल्य बैगा गांव अतरिया में गर्मी की शुरुआत में ही जल संकट (Water Crisis) की आहट सुनाई देने लगी है. पूरा गांव सिर्फ एक हैंडपंप के सहारे अपनी प्यास बुझाने के लिए मजबूर है. मजबूरी में लोग दूरदराज के नदी और नालों से पानी लाकर गुजारा करने को विवश हैं. गांव में पेयजल के लिए सरकारी नल जल योजना सालभर से अधूरी पड़ी हुई है.

संबंधित वीडियो