Water Crisis in Bemetara: अवैध रेत उत्खनन से सूख गई नदी, पानी के लिए तरसे कई गांव! MP News | Latest

  • 4:16
  • प्रकाशित: अप्रैल 07, 2025

Water Crisis in Bemetara: बेमेतरा जिला मुख्यालय से गुजरने वाली शिवनाथ नदी (Shivnath river) जिले के लोगों के लिए आम निस्तारी का मुख्य साधन है. इसी नदी से लोग पीने के पानी के साथ-साथ अपने मवेशियों का पालन-पोषण और खेती-किसानी करते हैं. फरवरी में जिस नदी में धारा बह रही थी, वहां आज लोग पैदल चल रहे हैं. लोगों के अनुसार, बेमेतरा जिले में जीवनदायनी शिवनाथ नदी 70 सालों में पहली बार सूखी है.

संबंधित वीडियो