मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में तापमान में बढ़ोतरी होते ही पानी की किल्लत (Water Crisis) होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. देवास (Dewas) जिले में भी पानी की भारी किल्लत देखने को मिल रही है. यहां पीने के पानी के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. जिले के वार्ड नं 43 में लोगों के घरों में हफ्ते में सिर्फ दो बार ही नलों से पानी मिल रहा. यहां शिप्रा नदी (Shipra River) का लेवल कम होने के चलते पेयजल विभाग की टंकी में पानी भी नहीं है जिसके चलते लोगों को पानी के लिए कड़ी मशक्कत करनी प