दंतेवाड़ा (DanteWada) में 3 किलो IED बरामद हुए हैं. मामला पोटाली बाजार के का है. वहीं इंदौर (Indore) में ऑटो चालकों ने ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है. ड्राइवरों की मांग है कि ई-रिक्शा का रूट निर्धारित किया जाए. ऑटो ड्राइवरों ने सरकार को पत्र भी लिखा है.