VVIP Culture: सरकारी गाड़ियों में VIP अफसरों के ड्राइवर एक खास मुद्रा में दिखते हैं... एक पैर गाड़ी के अंदर और दूसरा बाहर। कोई नियम नहीं, लेकिन परंपरा ऐसी बन गई है कि ड्राइवरों को इसे सम्मान की तरह निभाना सिखाया जाता है...पर सवाल ये है कि क्या ये सम्मान है या अब भी अफसरशाही में गुलामी की कोई झलक बाकी है? ड्राइवरों की व्यथा और सिस्टम की परछाई को कहने की कोशिश कर रहे हैं हमारे संवाददाता अनुराग द्वारी इस खास कहानी में ...