VIP Culture in MP: पाबंदी के बाद भी आखिर क्यों नहीं खत्म हो रहा एमपी में VIP कल्चर!

  • 20:42
  • प्रकाशित: मार्च 12, 2024
VIP Culture in MP: 1 मई, 2017 को केंद्र सरकार ( Central Government) ने लाल वीआईपी कल्चर यानी गाड़ियों से लाल बत्ती लगाने पर रोक लगा दी गई थी. निर्देश में कहा गया था कि कोई भी नेता, मंत्री, सांसद, विधायक या अफसर अब अपनी गाडियों में लाल बत्ती का उपयोग नहीं करेंगे. वहीं केंद्र सरकार के निर्देश के बाद वीआईपी वाहनों से लाल बत्ती तो हटा दी गई, लेकिन इसके जगह अब हूटर सायरन ने ले ली है. पाबंदी के बाद भी एमपी में क्यों नहीं खत्म हो रहा VIP कल्चर?

संबंधित वीडियो