Village employment option: छत्तीसगढ़( Chhattisgarh ) के बिलासपुर में लोफंदी गांव. यहां बीते दिनों अवैध शराब पीने की वजह से 9 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद से ये गांव सुर्खियों में है लेकिन जब NDTV की टीम गांव पहुंची और इसकी एक और सच्चाई सामने आई. गांव के लोग अपनी मेहनत से हर महीने करीब 15 लाख रुपये कमा रहे हैं. इस गांव ग्रामीण राज्य के दूसरे गावों के लिए मिसाल बन सकते हैं...चलिए लोफंदी गांव की दूसरी पहचान को जानते हैं इस रिपोर्ट में.