मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मंत्री विजय शाह ने बीते दिनों ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी (Col. Sofia Qureshi) पर बीच सभा से विवादित टिप्पणी की थी. जिसके बाद उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं. इस मामले में जांच के लिए सोमवार की देर रात एक एसआईटी का गठन किया गया है, जिसमें तीन सदस्य शामिल हैं. अब इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने एक्स पर ट्वीट करते हुए तीनों की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए हैं.