मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के अशोक नगर (Ashok Nagar) में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) का हाल बेहाल देखने को मिल रहा है। अशोक नगर (Ashok Nagar) जिले के मल्हारगढ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Malhargarh Primary Health Center) में एक साल से डिलिवरियां बंद हुई है और महिलाओं को लगातार परेशानी होती है और यहाँ से लगभग अठारह किलोमीटर दूरी तय करके मुंगावली सिवल अस्पताल (Mungavali Civil Hospital) में जाकर अपनी प्रस्तुति करनी पड़ रही है ।