Cooperative Yarn Mill Burhanpur: वर्ष 1959 में स्थापित बहादरपुर सहकारी कॉटन मिल 25 साल पूर्व कुप्रबंधन के चलते बंद हो गई थी, लेकिन कागजों में यह मिल आज भी जिंदा है. मिल की मशीनरीज भवन व संपत्ति मौजूद है, लेकिन वास्तविक मिल नदारद है, क्योंकि मिल की एक ईंट-ईंट गायब हो चुकी है. #CooperativeYarnMill #Burhanpur,# BahadarpurCooperativeCottonMill#1959 #Closed Mill,