Vidisha News: NDTV खबर का असर, खराब खाना परोसने पर हुआ बड़ा एक्शन

  • 3:43
  • प्रकाशित: नवम्बर 11, 2024

 

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा (Vidisha) से शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां 68वीं राष्ट्रीय शालेय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को ऐसा खाना परोसा गया, जिसमें कीड़े मिले हैं. देशभर से आए इन खिलाड़ियों ने भोजन पर आपत्ति जताई है, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी अधिकारी केवल जांच का आश्वासन देकर पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं. स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तहत हो रही इस प्रतियोगिता में 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कुल 1473 खिलाड़ी विदिशा आए हैं. विदिशा के जिला खेल स्टेडियम में इस प्रतियोगिता का आयोजन 12 नवंबर तक किया गया है. खिलाड़ियों ने इस तरह के खराब खाने की शिकायत करते हुए सवाल उठाए हैं कि आखिर ऐसी स्थिति में उनसे प्रदर्शन की क्या उम्मीद की जा सकती है? लेकिन अब NDTV की खबर का असर देखने को मिल रहा है बता दें खराब खाना परोसने पर अब एक्शन हुआ है.

संबंधित वीडियो