MP News: किन्नरों के द्वारा ट्रेन में की गई मारपीट के मामले में मृतक के भाई अनिकेत विश्वकर्मा ने बताया, "आदर्श विदिशा और भोपाल के बीच रोजाना ट्रेन से यात्रा करता था. जब उसका शव मिला, तब हमें मौत का कारण नहीं पता था. लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद हमें पता चला कि किन्नरों द्वारा बुरी तरह पीटे जाने के बाद उसकी मौत हुई है. अब किन्नरों इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है.