मध्य प्रदेश के कटनी रेलवे स्टेशन पर शनिवार को उस वक्त तनाव की स्थिति बन गई, जब विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता यहां श्रीराम मंदिर के सामने बनी दीवार को तोड़ने के लिए हथौड़े लेकर जोरदार नारेबाजी करते हुए पहुंचे और दीवार को तोड़ने लगे. वहीं मौके पर मौजूद RPF और GRP के साथ कोतवाली पुलिस दीवार तोड़ रहे कार्यकर्ताओं से हथौड़े छीनने लगी, लेकिन फिर भी कार्यकर्ता नहीं माने.