Uranium in River Water: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के 6 जिलों में लोग जहरीला पानी पीने को मजबूर हो रहे हैं... क्योंकि यहां के पानी में यूरेनियम (Uranium) की मात्रा तय अनुपात से तीन गुना ज्यादा हो गई है. जिससे इन ज़िलों में कैंसर, किडनी फेल होने और त्वचा की गंभीर बीमारियां का खतरा बढ़ता जा रहा है. चिंता की इस खबर के बीच एक दूसरी खबर ये है कि छत्तीसगढ़ में ही एक संस्थान ने औषधीय गुणों से भरे आंवले के पेड़ की छाल से पानी से यूरेनियम हटाने का तरीका तैयार कर लिया है. इस तकनीक का पेटेंट भी कराया गया है.