MP News: खंडवा (Khandwa) जिले में गुड़ी वन परिक्षेत्र में पेड़ों की कटाई कर वन भूमि पर कब्जा करने वालों पर वन विभाग ने गुरुवार तड़के कार्रवाई शुरू की है। वन विभाग, पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने जंगल में कब्जा कर लगाई गई फसल हटाने के साथ ही अवैध रूप से बने टपरों को हटाया जाएगा. #Khandwa #ForestProtection #IllegalLandOccupation #Deforestation #ForestDepartment #ActionAgainstEncroachment #EnvironmentConservation #PoliceAndAdmin #IllegalCrops