UPI Scan And Pay Fraud: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जशपुर (Jashpur) जिले के पत्थलगांव शहर (Pathalgaon City) से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां एक नाबालिग स्कूली छात्रा अपनी मासूमियत के पीछे छुपकर व्यापारियों को ठगी का शिकार बना रही है. 'क्यूआर स्कैन क्वीन' के नाम से चर्चित यह लड़की फर्जी पेमेंट ऐप के जरिए दुकानदारों को हजारों का चूना लगा रही है.