गर्मी शुरू होती है बालोद जिले में पारा 44 डिग्री पहुंच चुका है. अप्रैल में गर्मी से जहां लोग परेशान थे वहीं अब मई में लू की चलेगी। भीषण गर्मी में जो सबसे बड़ी समस्या है वो है पानी की। गर्मी के कारण जल का लेवल हजारों फिट नीचे जा रहा है। समस्या के निपटने के लिए बालोद जिले के ग्रीन कमांडो और जल प्रहरी के नाम से मशहूर वीरेंद्र सिंह जल संरक्षण के लिए अनोखे प्रयास कर रहे हैं। दरअसल इन दिनों शादी ब्याह के सीजन में ग्रीन कमांडो वीरेंद्र सिंह शादी कार्यक्रमो में जाकर वर वधू को जल संरक्षण हेतु जागरूक कर रहे हैं. शादी में शामिल हुए लोगों को जल संरक्षण का सन्देश दे रहे हैं.