मध्य प्रदेश के धार जिले के पीथमपुर में गुरुवार को यूनियन कार्बाइड प्लांट के जहरीले कचरे को ट्रकों से उतारा गया। यह कदम तब उठाया गया जब इस कचरे के निपटान को लेकर अगली सुनवाई 18 फरवरी को जबलपुर हाईकोर्ट में होनी है। इस घटना के बाद पीथमपुर और आसपास के इलाकों में विरोध प्रदर्शनों की लहर फिर तेज हो गई है।