UGC New Rule Protest: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा 13 जनवरी को अधिसूचित प्रमोशन ऑफ इक्विटी इन हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस रेगुलेशंस, 2026 के एक प्रावधान पर विवाद खड़ा हो गया है. वहीं मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) कटनी (Katni) और खंडवा (Khandwa) के दौरे पर थे. जहां कटनी में उन्होंने उच्च शिक्षा क्षेत्र में चल रहे नवाचारों और योजनाओं की जानकारी दी, वहीं खंडवा में उनसे पूछे गए विवादित सवालों पर उन्होंने प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया. रीवा राजकोट ट्रेन से खंडवा रेलवे स्टेशन पर उतरे मंत्री परमार ने वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की.