मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उमरिया (Umariya) जिले में इस बार महुआ की फसल अच्छी हुई है. इससे गांवों में खुशी का माहौल है. खासकर आदिवासी इलाकों में लोग सुबह-सुबह जंगल जाकर महुआ बीन रहे हैं. महुआ मिलने से अब ग्रामीणों को कुछ कमाई की उम्मीद भी है. उमरिया जिले में लगभग 60 फीसदी जमीन पर जंगल फैला है. यहां बड़ी संख्या में महुआ के पेड़ हैं. इन पेड़ों से गिरने वाले महुआ को लोग जमीन से बीनते हैं. हर साल की तरह इस साल भी गेहूं कटाई से पहले लोग जंगलों में जाकर महुआ इकट्ठा कर रहे हैं.