Dhankuber Saurabh Sharma: काली कमाई से धनकुबेर बने पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा मामले मध्य प्रदेश नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा खुलासा किया है. नेता प्रतिपक्ष ने अपने प्रेस कांफ्रेस में दावा करते हुए कहा कि परिवहन विभाग से एक केंद्रीय मंत्री को 2 करोड़ रुपए प्रति माह जाता था. #saurabhsharma #umangsinghar #MadhyaPradesh #RTO #BlackMoney #Arrest #Corruption #SpecialCourt #MPNews #IndiaNews #Lokayukta #FormerConstable #breakingnews #bhopalnews #madhyapradeshnews