उज्जैन के बड़नगर में खाप पंचायत जैसा एक मामला सामने आया है.यहां के कुछ दबंगों ने मंदिर के पुजारी का हुक्का पानी बंद कर दिया.. पूरा मामला झलारिया पीर गांव का है.. यहां पर करीब 300 साल पुराना धर्मराज मंदिर है.. मंदिर में शासकीय पुजारी हैं.. मंदिर की 7 बीघा जमीन पर पुजारी खेती करते हैं.. आरोप है कि मंदिर के जीर्णोद्धार के नाम पर गांव के कुछ दबंगों ने पहले तो चंदा इकट्ठा किया और एक नया मंदिर बनाना शुरू कर दिया. दबंग पुरानी मूर्ति को हटाकर दूसरे मंदिर में शिफ्ट करना चाहते थे.. इसी को लेकर पुजारी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.. जिससे नाराज दबंगों ने 13 जुलाई को पुजारी के खिलाफ पुलिस से शिकायत.. और फिर 14 जुलाई को मंदिर में एक पंचायत बैठाकर पुजारी का हुक्का पानी बंद कर दिया. #Ujjain #MP #MPNews #UjjainTemple #madhyapradeshnews #mpcg #ujjainnews