मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पहली बार सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) के लिए पुलिस (Police) ने विशेष पहल की है. इसके तहत पुलिस न सिर्फ सप्ताह में एक बार बुजुर्गों की पारिवारिक और सामाजिक परेशानियां सुनकर निराकरण करेगी. बल्कि एनजीओ के साथ उनका जन्मदिन भी मनाकर खुश रखने का भी प्रयास करेगी. दरअसल कई बुजुर्गों को उनके अपने परिजन संपत्ति या घर में रखने को लेकर प्रताड़ित करते हैं. कुछ के अकेले होने पर उनकी संपत्ति लोग हड़पने का प्रयास करते हैं..बुजुर्गों की इसी समस्या को देखकर एसपी प्रदीप शर्मा ने सीनियर सिटीजन सेल बनाया है. महिला थाने में बनाई गई इश शाखा का सीनियर सिटीजन और सामाजिक संस्थाओं की मौजूदगी में शुभारंभ किया गया.