Ujjain Police ने 61 Lakhs के 327 Mobiles खोजकर लौटाए

  • 1:38
  • प्रकाशित: अगस्त 21, 2025

मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में पुलिस ने फिर एक सराहनीय काम किया है. पुलिस ने गुम हो चुके करीब 60 लाख रुपये कीमत के मोबाइल तलाशकर बुधवार को उनके मालिकों को लौटा दिए पुलिस के इस प्रयास से लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई. उधर छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में भी पुलिस और साइबर क्राइम ने चोरी के मोबाइल ढूंढने के बाद उनके मालिकों को लौटा दिए हैं. साथ ही साइबर ठगी में 2 लाख रुपये की रिकवरी भी की गई है. उल्लेखनीय है कि विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोबाइल गुमने के आवेदन मिलने पर उज्जैन की आईटी सेल व साइबर टीम एसपी प्रदीप शर्मा के आदेश पर तलाश करने में जुटी हुई है. इसी का परिणाम है कि साल भर के दौरान गुम हुए 327 गुम मोबाइल टीम ने खोज लिए. मोबाइल बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी शर्मा ने उनके मालिकों को लौटा दिए. 

संबंधित वीडियो