Seoni Hawala Loot Case: कटनी से जालना और नागपुर जा रही गाड़ी से 2.96 करोड़ रुपये की सिवनी में हुई हवाला राशि लूटने के मामले में फंसी एसडीओपी पूजा पांडे और रितेश वर्मा को फिलहाल जमानत नहीं मिल सकी. सुनवाई के दौरान मंगलवार को दोनों आरोपियों की ओर से हाईकोर्ट में दायर जमानत आवेदन वापस लेने की अनुमति मांगी गई, जिसे न्यायमूर्ति देवनारायण मिश्रा की एकलपीठ ने स्वीकार कर लिया. #HawalaLootCase #SeoniPolice #SDOPoojaPande #Corruption #MoneyLaundering #PoliceScandal