Ujjain : Mahakal Mandir के सामने दीवार गिरने के मामले में पुलिसकर्मियों पर Action

  • 5:02
  • प्रकाशित: सितम्बर 30, 2024

उज्जैन (Ujjain) में महाकाल मंदिर (Mahakal Mandir) के सामने दीवार गिरने का जो मामला था पुलिस कर्मियों पर एक्शन को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स बने है. SP के आदेश के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आई हैं दीवार गिरने पर थाना प्रभारी और बीट प्रभारियों को SP उज्जैन ने ससपेंड कर दिया था तो कई व्हॉटस्वैप ग्रुप में कार्टून शेयर किए जा रहे हैं. कार्टूनों में कहा की अब दीवार भी पुलिस को संभालनी मुआवजा भी पुलिस की सैलरी से कटेगा SP उज्जैन के नाम से बने ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) पर निलंबित किए जाने वाले. ट्वीट (Tweet) पर आह कई कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा (Congress MLA Hiralal Alava) ने भी SP की कारवाई पर सवाल उठाए है.

संबंधित वीडियो