UGC List Of Defaulting Universities: UGC ने जारी की लिस्ट, MP के 7 विश्वविद्यालय डिफॉल्टर घोषित

 

यूजीसी (UGC) ने हाल ही में डिफॉल्टर यूनिवर्सिटी (Defaulter Universities) की एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में स्टेट की 108, प्राइवेट 47 और दो डीम्ड यूनिवर्सिटी भी शामिल हैं. वहीं लिस्ट में भोपाल की MCU भी शामिल है. अब तक एमपी के 7 बड़े विश्वविद्यालय डिफॉल्टर घोषित हो चुके हैं.

संबंधित वीडियो