मंडला के कान्हा नेशनल पार्क में बाघ को करंट से मारने वाले दो लोग गिरफ्तार

  • 1:22
  • प्रकाशित: मार्च 11, 2024
मंडला (Mandla) के कान्हा नेशनल पार्क (Kanha National Park) के खापा रेंज में एक मेल टाइगर टी46 का शव मिला था. पड़ताल में बात सामने आई कि बाघ को करंट लगाकर मारा गया है क्राइम स्क्वायड टीम (Crime Squad Team) ने दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. वहीं पूछताछ में करंट फैलाने की बात दोनों लोगों ने स्वीकारी है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी हुई है.

संबंधित वीडियो