छत्तीसगढ़ में दो नाबालिग आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) के लिए काम करने के आरोप में पकड़े गए हैं. इन्हें आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस, ATS) ने रायपुर शहर से पकड़ा है. पुलिस अधिकारी इनसे पूछताछ कर और भी जानकारियां जुटा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि पाकिस्तान में मौजूद ISIS के मॉड्यूल ने भारत में अस्थिरता फैलाने और आंतरिक सुरक्षा प्रभावित करने के लिए फर्जी और छद्म पहचान वाले सोशल मीडिया अकांउट का प्रयोग किया. ये हैंडलर सोशल मीडिया के जरिए भारतीय युवाओं और किशोरों से संपर्क करते. वे उन्हें बरगलाने, भारत विरोधी गतिविधियों के लिए उकसाने और उग्र हिंसा के लिए प्रेरित करने का काम कर रहे थे. साथ ही उनमें कट्टरपंथीकरण और जिहादी विचारधारा का प्रसार किया जा रहा था.