Shivpuri Accident: मध्य प्रदेश में बुधवार को सड़क के किनारे दुकान पर बैठी मां-बेटी के ऊपर ट्रक पलट गया. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक में सरसों से भरी हुई बोरियां रखी हुई थीं. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस जेसीबी के साथ पहुंच गई, जब तक बोरियों को हटाया, तब तक मां-बेटी जिंदगी की जंग हार चुकी थीं. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है.