Sehore में दिव्यांगों को देने वाली Tricycle बनी कबाड़, कौन जिम्मेदार?

  • 1:16
  • प्रकाशित: जनवरी 24, 2024
सीहोर (Sehore) में दिव्यांगों को देने वाली ट्राई साइकिल (Tricycle) कबाड़ बन चुकी है. लापरवाही के चलते दिव्यांगजनों को बंटने आयी ट्राई (Tricycle)साइकिल कबाड़ में तब्दील हो गई है. ट्राई साइकिल (Tricycle) को नहीं बांटा गया बल्कि जिला कार्यालय परिसर में खुले में रख दिया गया है. जिसके चलते कई ट्राई साइकिल (Tricycle) कबाड़ बन चुकी है. जिसकी वीडियो video भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. उधर मामले को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों से मीडिया ने बातचीत करनी चाही तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ लिया. देखिए ये खास रिपोर्ट.

संबंधित वीडियो