Trichy NIT Student Missing: NIT से गायब Ojasvi Gupta पर Trichy Police का चौकाने वाला दावा

  • 2:27
  • प्रकाशित: अक्टूबर 01, 2024

NIT Trichy News: तमिलनाडु (Tamilnadu) के एनआईटी त्रिची पढ़ने के लिए गई मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) की 21 वर्षीय ओजस्वी गुप्ता (Ojasvi Gupta ) पिछले 15 दिन से लापता है. पिछले महीने 10 तारीख को एडमिशन होने के बाद पिता खुद उसे छोड़ने गए थे. इस बेटी के लापता हुए 15 दिन हो चुके हैं, लेकिन परिजनों को अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. पुलिस हर दिन फोन कर अपडेट में बस यही बोलती है कि तलाशने की कोशिश जारी है. आपको बता दें कि ओजस्वी पढ़ने में बहुत ही होशियार थी. उन्होंने ऑल इंडिया स्तर पर 72वीं रैंक बनाई थी. एनआईटी त्रिची कॉलेज में पढ़ना उसका सपना था.

संबंधित वीडियो