Raipur की Trainee Air Hostess की Mumbai में हत्या, क्या है इसके पीछे का राज?

  • 6:46
  • प्रकाशित: सितम्बर 04, 2023
महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई (Mumbai) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पवई में एक लड़की (Girl) का उसके फ्लैट (Flat) से संदिग्ध हालत में शव बरामद किया गया है. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के डीसीपी (DCP) दत्ता नालावाड़े ने इस बात की पुष्टि की है. मृतक लड़की ट्रेनी एयर होस्टेस (Trainee Air Hostess) थी और हाल ही में उसका चयन हुआ था. लड़की की पहचान रूपल ओगरे (Rupal Ogrey) के रूप में हुई है. वह छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की रहने वाली थी और बड़ी बहन (Elder Sister) और बॉयफ्रेंड (Boyfriend) के साथ फ्लैट में रहती थी

संबंधित वीडियो