ग्वालियर (Gwalior) में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस (Hazur Sahib Nanded Express) में ट्रेन (Train) का गार्ड (Guard) किसी काम से नीचे उतरा था। तभी ट्रेन (Train) चल पड़ी। ट्रेन (Train) को डबरा स्टेशन (Dabra Station) पर रोक दिया गया। गार्ड (Guard) के आने के बाद ट्रेन (Train) फिर से रवाना हुई। उसके मामले में रेलवे (Railway) ने जांच के आदेश दिए हैं।