Traffice Policeman Suspended: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में राज्यपाल का काफिला गुजरने के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी का एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन लिया गया है। वीडियो सामने आने के बाद आरोपी ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। ट्रैफिक कांस्टेबल वीरेंद्र शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह घटना शनिवार को हुई। जब राज्यपाल मंगुभाई पटेल का काफिला आनंद नगर क्षेत्र से गुजर रहा था।