अगर आप एक शहर से दूसरे शहर ज़्यादा यात्रा करते हैं तो ये ख़बर आपके लिए है. अब 1 अप्रैल से नेशनल हाईवे पर टोल महंगा होने वाला है. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी एनएचएआई के तहत आने वाले टोल प्लाज़ा पर लिए जाने वाले शुल्क में बढ़ोत्तरी होने जा रही है. अब टोल प्लाज़ा पर आपको अपनी जेब ज़्यादा ढीली करनी पड़ेगी. एनएचएआई ने टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी को लेकर सर्कुलर भी जारी कर दिया है.