मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से परिवार का भरण-पोषण करने के लिए दिल्ली जा रहे मजदूर को ट्रेन में आरपीएफ के जवान ने बुरी तरह पीटा। मजदूर जनरल कोच के बाथरूम के पास बीडी पी रहा था। यह देखकर आरक्षक आग बबूला हो गया। 50 साल के रामदयाल अहिरवार को खींचते हुए वह पहले स्लीपर कोच में ले गया। वहां जमकर पीटा और फिर पीटते हुए जनरल कोच तक लाया। इस पिटाई से रामदयाल बेहोश हो गए। परिजन ने पानी के छींटे मारे, पर तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। बेटे ने आरपीएफ जवान पर आरोप लगाए हैं। इस घटना के बाद रेलवे में हडकंप की स्थिति है।