Tikamgarh News: Train में Smoke करने की सजा मौत! GRPF जवान पर पीटने का आरोप | Breaking | NDTV MPCG

  • 7:16
  • प्रकाशित: अप्रैल 24, 2025

 

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से परिवार का भरण-पोषण करने के लिए दिल्ली जा रहे मजदूर को ट्रेन में आरपीएफ के जवान ने बुरी तरह पीटा। मजदूर जनरल कोच के बाथरूम के पास बीडी पी रहा था। यह देखकर आरक्षक आग बबूला हो गया। 50 साल के रामदयाल अहिरवार को खींचते हुए वह पहले स्लीपर कोच में ले गया। वहां जमकर पीटा और फिर पीटते हुए जनरल कोच तक लाया। इस पिटाई से रामदयाल बेहोश हो गए। परिजन ने पानी के छींटे मारे, पर तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। बेटे ने आरपीएफ जवान पर आरोप लगाए हैं। इस घटना के बाद रेलवे में हडकंप की स्थिति है।

संबंधित वीडियो