Tikamgarh News: 64 करोड़ का फ्रॉड, Congrss MLA के घर असम पुलिस का छापा

  • 4:25
  • प्रकाशित: जुलाई 24, 2024

 

असम(Assam) पुलिस ने टीकमगढ़(Tikamgarh) से कांग्रेस विधायक हैं यादवेंद्र सिंह बुंदेला(Congress MLA Yadvendra Singh Bundela) के घर छापा मारा है. मामला फ्रॉड का बताया जा रहा है, जिसके चलते असम पुलिस की दबिश दी. पुलिस अब उनसे 60 करोड़ के करीब के फ्रॉड के मामले में पूछताछ करेगी. बता दें मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले भी असम पुलिस ने ऐसी ही दबिश दी थी. इस समय यादवेंद्र सिंह बुंदेला से पूछता जारी बताई जा रह है.

संबंधित वीडियो