Tikamgarh Fire News : Tikamgarh के Grocery Warehouse में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

  • 2:17
  • प्रकाशित: मार्च 31, 2025

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के टीकमगढ़ शहर के कुआरपुरा रोड पर लक्ष्मी पैलेस के पास की गली में एक किराना गोदाम (Grocery Warehouse) में देर रात भीषण आग लग गई. रात 11 बजे अचानक आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते आग ने तेज पकड़ लिया. पूरे मोहल्ले वालों की सांसें उल्टी चलने लगी कि कही यह आग पूरे इलाके में न फैल जाये. रात में सभी की नींद उड़ गई. पुलिस की मदद से इस आग पर काबू पाया गया. 

संबंधित वीडियो